
फिल्म वॉर में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक खास वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वाणी अपनी कार से जा रहीं थी, तभी कुछ फैंस उन्हें देखने के बाद चिल्लाने लगे। कुछ फैंस बाइक से पीछा करते हुए उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे। उन्हें देखने के बाद वाणी कपूर ने अपनी कार रोकी और उनके साथ फोटो क्लिक करवाए।
बात करें उनकी फिल्म वॉर की तो इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वाणी कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस परफेक्ट फीगर के लिए काफी मेहनत करती हैं। खुद को फिट रखने के लिए सख्त डाइट के अलावा रोजाना तगड़ी वर्कआउट भी करती हैं।














