चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पहुंचा ओडिशा, उत्तरी तट पर दस्तक, धामरा और भद्रक में तबाही, समुद्र में उठ रही हैं ऊंची लहरें

नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आज सुबह 5ः30 बजे 21.00° उत्तर अक्षांश और 86.85° देशांतर के निकट उत्तरी तटीय ओडिशा पर दस्तक दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की। विभाग के अनुसार यह धमारा से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में और हबलीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में है। चक्रवात तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका पिछला क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर रहा है। यह प्रक्रिया अगले एक से दो घंटे तक जारी रहेगी। यह उत्तरी ओडिशा से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। दोपहर तक इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर पड़ने की संभावना है।

धामरा और भद्रक में तबाही, समुद्र में उठ रही हैं ऊंची लहरें

ओडिशी की राजधानी भुवनेश्वर से ‘हिन्दुस्थान समाचार’ संवाददाता के अनुसार, चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद है। सभी फ्लाइट को स्थगित कर दिया गया है। नियंत्रण कक्षों में पहुंची सूचनाओं में कहा गया है कि धामरा और भद्रक में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। अनगिनत पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार, अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें