चमोली : हेलंग डैम साइट पर भूस्खलन से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे 200 मजदूर

उत्तराखंड के चमोली जिले के हेलंग में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की डाइवर्जन साइट पर अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया।

इस दौरान साइट पर करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि हादसे के वक्त चट्टान गिरने वाली जगह पर कोई मजदूर मौजूद नहीं था।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक विशाल चट्टान टूटकर सीधे निर्माण स्थल के पास गिरती है, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच जाती है।

इस प्रोजेक्ट पर टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी (HCC) काम कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति की निगरानी की जा रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोका गया है।

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजदूरों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक