चहरे को आकर्षक बनाएगा हाइलाइटर, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

मेकअप के बाद अगर चेहरे पर हाइलाइटर लगाया जाए तो ये फीचर्स को उभारकर चेहरे की सुंदरता बढ़ाकर चमक लाता है। हाइलाइटर का प्रयोग युवतियों में लोकप्रिय है। इसे फाउंडेशन के ऊपर लगाया जाता है ,लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। कैसे करें, आइए जानते हैं-

highlighter,right use of highlighter,makeup tips,makeup essentials,use of highlighter to make your face attractive,fashion tips,trendy make up tips ,हाइलाइटर, फैशन टिप्स, मेकअप टिप्स, हाइलाइटर से बनाएं अपना चेहरा आकर्षक

थोड़ा है काफी

चेहरे पर चमक लाने के लिए थोड़ा हाइलाइटर ही काफी होता है। यह लंबे समय तक टिकता भी है। इसे जरूरत से ज्यादा ना लगाएं। थोड़ा सा हाइलाइटर हाथ में लें और चेहरे के जिस हिस्से पर इसे लगाना है उस हिस्से को ब्रश द्वारा हल्के से हाइलाइट करें।

मौके के अनुरूप चुनें

यदि आप दिन में भीड़ वाले स्थान पर जा रही हैं तो चेहरे पर हाईलाइटर लगाने की जरूरत नहीं है। अगर रात में किसी पार्टी या डिनर पर जा रही है तो हाइलाइटर का यूज़ कर सकती हैं। इसके अलावा अच्छी रोशनी में ही हाइलाइटर लगाएं। ताकि कम या ज्यादा ना हो।

highlighter,right use of highlighter,makeup tips,makeup essentials,use of highlighter to make your face attractive,fashion tips,trendy make up tips ,हाइलाइटर, फैशन टिप्स, मेकअप टिप्स, हाइलाइटर से बनाएं अपना चेहरा आकर्षक

सही शेड चुनें

हमेशा चेहरे की त्वचा के रंग के मुताबिक मेकअप को चुना जाता है फिर वह फाउंडेशन हो या हाइलाइटर लेकिन ऐसे में पहले अपनी त्वचा के रंग को समझें और उसी के अनुसार हाइलाइटर का शेड चुने। हाइलाइटर में कई तरह के शेड मिल जाते हैं।

किस हिस्से पर जरूरत है

हाइलाइटर लगाने का तरीका तो आपने सीख लिया लेकिन इन्हें चेहरे के किन हिस्सों पर लगाना है इस पर भी ध्यान देना होगा हाइलाइटर को हमेशा गाल, आंखों के आसपास, होठों के पास और नाक के ऊपरी हिस्से में लगाया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें