चार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड में आतंकियों का स्थानीय संपर्क खंगालने में जुटी एसटीएफ

पठानकोट बम ब्लास्ट के साजिशकर्ता आतंकी सुख को पनाह देने वाले चार आरोपितों की ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ उत्तराखंड में आतंकियों का स्थानीय संपर्क खंगालने में जुटी है। इसके लिए चारों आरोपितों के मोबाइल से किए गए फोन रिकार्ड (सीडीआर) खंगालकर उनके संपर्क में आए लोगों का पता किया जा रह है।

नवंबर 2021 में आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट में बम ब्लास्ट किया था। इस मामले में छह आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच में पता चला कि हमले का साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख है, जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन प्रमुख लखवीर सिंह रोडे, पंजाब के भगोड़े गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स के अर्श के संपर्क में है। हमले के बाद वह फरार हो गया था। इसी दौरान उसके उत्तराखंड में होने की सूचना एसटीएफ को मिली। इसके बाद एसटीएफ ने उसे पनाह देने वाले ऊधम सिंह नगर के केलाखेड़ा और बाजपुर निवासी शमशेर उर्फ शेरा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह और रामपुर निवासी गुरपाल सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आतंकी सुख इससे पहले ही यहां से फरार हो चुका था। 

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आतंकी सुख को पनाह देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उनसे कई जानकारी मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है कि आतंकियों को पनाह देने वाले और लोग भी तो नहीं है। इसके लिए अब लोकल कनेक्शन पर भी जांच की जा रही है। इसके लिए एसटीएफ टीम लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें