
चीन दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने की बदनामी से बचने के लिए नया पैंतरा चल रहा है। इसके लिए वो दूसरे देशों पर दोष यह मढ़ रहा है। चीन में सैकड़ों अकाउंट के जरिए यह थ्योरी आगे बढ़ाई जा रही है कि ब्राजील के बीफ, सऊदी अरब के झींगा और अमेरिका के मेने के लॉबस्टर कोरोना के प्रसार के लिए जिम्मेदार है।
वैश्विक थिंक टैंक पॉलिसी रिसर्च ग्रुप के लिए दुष्प्रचार को लेकर शोध करने वाले मार्सेल श्लीब्स ने चीन के एजेंडे के समर्थक सैकड़ों खातों का अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि चीन एजेंडे के समर्थक सैकड़ों खातों की पहचान की है, जो कोरोना वायरस के प्रसार का कारण के लिए निर्यात किए गए ठंडे मांस की थ्योरी को आगे बढ़ा रहे हैं।
चीनी मीडिया में क्या कहा जा रहा?
इन थ्योरी के जरिए चीनी मीडिया यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि ब्राजील से बीफ, सऊदी अरब से झींगा और अमेरिका से सूअर का मांस कोरोना वायरस फैलने का कारण है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का सबसे नया दावा है कि कोरोना वायरस वायरस के प्रसार के पीछे अमेरिका के मेन से आया लॉबस्टर ही कारण है।
वैश्विक थिंक टैंक के अनुसार, श्लीब्स ने 18 महीनों के दौरान चीन समर्थक खातों के ट्विटर फीड का विश्लेषण किया और यह पाया कि मेन लॉबस्टर सिद्धांत को एक चीनी राजनयिक द्वारा पेश किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है किझा लियू ने नवंबर 2019 में इस थ्योरी को पोस्ट किया।
लॉबस्टर के थोक आपूर्तिकर्ताओं और मेने के रोग नियंत्रण केंद्र दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इन दावों का तथ्यों में कोई आधार नहीं है, लेकिन चीन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान शहर और दूषित मांस के आरोपों में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच संबंध देख सकते हैं। चीन इससे मुकाबला करने के लिए इस झूठ को आगे बढ़ा रहा है।