वैसे तो कुछ चुटकुले होते है जो अपने आप में ही बेहद ही मजेदार होते है, जिसका उदाहरण आजकल इन्टरनेट पर देखने को मिल जाता है। लेकिन जो चुटकुले हम आपके लिए लेकर आए हैं उसे देखकर ही आपका पेटदर्द होने लगेगा काफी है तो चलिए फिर शुरू करते है ऐसे ही कुछ जोक्स के साथ।
भिखारी – माता जी , क्या इस गरीब को केक मिलेगा ?
महिला – क्यों , रोटी से काम नहीं चल सकता ?
भिखारी – नहीं माता जी , चल सकता है , लेकिन मेरा आज बर्थ डे है|
लड़की:- भैया ये ड्रेस वापिस कर लिजिये.. जो कल ले गयी थी
दुकानदार:- क्या हुआ बहन. कलर पसंद नहीं आया या प्रिंट ?
लड़की:- वो बात ये हैं कि इसे पहनकर
फ़ेसबुक और व्हॉट्सऐप स्टेटस पे फ़ोटो डाली थी..
एक भी लाइक नहीं आया!
प्रोफ़ेसर :- हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं
पप्पू :- जो महिलाएं हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती हैं,
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती है
प्रोफेसर साहब ने सारी किताबों को आग लगा दी.
शर्मा जी मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे
डाक्टर – “क्या समस्या है”
“हमारी कोई समस्या नहीं.” हम बादशाह अकबर हैं, बादशाह को कोई समस्या भला हो सकती है. समस्या तो हमारी बेगम जोधाबाई की है.
“उनकी क्या समस्या है?”
“वो समझती है कि वो मिसेज शर्मा है
एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते तंग आ गया था।
एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की – “भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे जो खाने पर भी खत्म न हो !”
भगवान बोले – “ये ले बेटा ….
च्यूइंग गम !”