चोटिल रऊफ और नसीम का एशिया कप के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

कोलंबो, (हि.स.)। रविवार और सोमवार को कोलंबो में भारत के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान चोट लगने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह का एशिया कप के शेष बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के अगले मैच में इन दोनों तेज गेंदबाजों का न खेलना लगभग तय है, और यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो भी इन दोनों का फाइनल में खेलना अनिश्चित है।

पाकिस्तान ने इन दोनों के बैकअप के रूप में शाहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है। पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि रऊफ और नसीम को टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया गया है और वे टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे।

पीसीबी के एक आधिकारिक बयान में कहा, “अगले महीने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और भलाई को ध्यान में रखते हुए यह केवल एक एहतियाती कदम है। रऊफ और नसीम टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में बने रहेंगे। यदि नसीम या हारिस अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन केवल एसीसी तकनीकी समिति से प्रतिस्थापन का अनुरोध करेगा।”

रऊफ को रविवार को थोड़ी असुविधा महसूस हुई, जिसके कारण उन्हें सोमवार को मैदान में उतरने से रोका गया, जबकि नसीम रिजर्व डे पर भारत की पारी के 49वें ओवर में अपने गेंदबाजी कंधे में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। भारत ने मैच में 356 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के लिए दो दिन खराब रहे, इस दौरान तीनों प्रमुख तेज़ गेंदबाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी किसी न किसी समय चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें