भगवानपुर। गत मंगलवार की रात बदमाशों ने विद्युतगृह पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने के मामले में पुलिस अभी बदमाशों को तलाश ही कर रही थी कि बुधवार की देर रात एक बार फिर बदमाशों ने थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दमकल विभाग में तैनात कर्मियों के घरों को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी व लाखों के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा दिये है। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भगवानपुर पुलिस व बदमाशों के बीच शहमात का खेल चल रहा है। पिछले कई दिनों से चोरी व लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके है। पशुचोर भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। गत मंगलवार की देर रात बदमाशों ने अंबुजा कंपनी के पास निर्माणाधीन विद्युतगृह पर धावा बोलकर मजदूरों से नकदी व विद्युत उपकरण लूट लिये थे। इससे पहले क्षेत्र मे कई पशु चोरी व घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है। बुधवार को एक बार फिर बदमाशों ने क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दो दमकलकर्मियों राकेश कुमार व रवि कुमार के घरों को निशाना बनाते हुए रविकुमार के घर से करीब ढाई लाख के जेवरात व 25 हजार की नगदी उड़ा ली, जबकि राकेश कुमार के घर से लगभग तीन लाख के गहने व कुछ नगदी बदमाश चोरी कर ले गये है। रवि व राकेश कुमार के मकान एक-दूसरे के नजदीक है। दोनों ही दमकल कर्मियों के परिवार के लोग भी घरों में सोये हुए थे। बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित के परिजनो द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
