छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकार का छापा, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ..

स्टील, कोयला, रियल एस्टेट, तेंदूपत्ता, ट्रांसपोर्टर और राइस मिलर्स पर की गई कार्रवाई

रायपुर । राज्य के कई जिलों में बुधवार को आयकर विभाग ने स्टील, रियल एस्टेट, तेंदूपत्ता, ट्रांसपोर्टर और राइस मिलर्स कारोबारियों के 46 ठिकानों से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है।

आयकर विभाग की कई टीमों ने बुधवार सुबह राजधानी, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में छापे की कार्रवाई की, वहीं दोपहर बाद सक्ति, बाराद्वार और अंबिकापुर निवास में भी छापा मारा गया है। इस टीम में 60-65 से अधिक आयकर अफसर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी, भोपाल, जबलपुर और दिल्ली मुख्यालय के बताए गए हैं, जो मंगलवार को रायपुर पहुंच गए थे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने एनआर इस्पात रायगढ़ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल के रायगढ़, ला विस्टा रायपुर में रहने वाले उनके भाई रामगोपाल अग्रवाल के घरों और दफ्तरों को घेरा है। इनके अलावा रायगढ़ गजानंद नगर के ही कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी कार्रवाई चल रही है। कारोबारी रिंटू सिंह, जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित आनंदम सिटी स्थित घर पर भी जांच जारी है। कोयला कारोबारी राकेश शर्मा, बिलासपुर के कारोबारी बजरंग अग्रवाल के यहां भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। महावीर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की टीम पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है।

सक्ति में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के घर भी छापा मारा गया है। लोहा और कोयला कारोबारी प्रतीक जिंदल के यहां भी रेड पड़ी है। सक्ती व बाराद्वार में इनकम टैक्स विभाग ने आठ व्यापारियों के घर व दुकान में छापा मारा है। इन व्यापारियों में पेट्रोल पंप व जमीन के कारोबार से जुड़े लोग शामिल हैं। इनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के घर भी छापा पड़ा है। इनमें अरुण अग्रवाल सराफा व्यापारी, प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े जगदीश बंसल, पेट्रोल पंप संचालक एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, मोबाइल दुकान संचालक राहुल अग्रवाल, कपड़ा व्यवसायी अनुराग कम्मू अग्रवाल और नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल तथा बाराद्वार में नटवर अग्रवाल और गिरवर अग्रवाल शामिल हैं।

बाराद्वार में दोपहर 4 बजे आईटी की टीम ने ठेकेदार नटवर अग्रवाल और राइस मिलर गिरवर अग्रवाल के घर छापेमारी की। अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है ।

खबरें और भी हैं...