छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, भूपेश ने बताया षड्यंत्र

-भाजपा ने कहा-यह जांच कार्रवाई का हिस्सा

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) छापेमारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने जहां इस कार्रवाई को षड्यंत्र बताया है तो वहीं भाजपा ने इस जांच को कार्रवाई का हिस्सा बताया है जबकि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे षड़यंत्र बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को भाजपा के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया।

वहीं साय सरकार में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि पूरा देश जानता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े-बड़े घोटाले हुए। जांच चल रही है, भूपेश बघेल के करीबी लोगों की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका दिखी है। वो गिरफ्तार भी हैं उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है। ये ईडी की जांच के कार्रवाई का हिस्सा है।अगर भूपेश बघेल ने कुछ नहीं किया है, उनकी कोई भूमिका नहीं हैं, तो उन्हें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।

ईडी के अनुसार 21 सौ करोड़ से अधिक के शराब घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस घोटाले में बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को लाभ पहुंचाया गया है। ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बघेल ,पप्पू बंसल तथा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत ,चौरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह ,कमल किशोर अग्रवाल राईस मिल दुर्ग,सुनील अग्रवाल (सहेली ज्वेलर्स ,दुर्ग ) और बिल्डर अजय चौहान सहित 14 जगहों पर छापा मारा है। कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन