हमारे शरीर में कई जगह तिल होते है लेकिन कुछ जगह तिल होना बहुत शुभ माना जाता है.अक्सर कई लोगो के छाती पर तिल पाया जाता है लेकिन ज्यादातर लोग इसका मतलब नहीं जानते. आज हम आप सभी लोगो को इसका मतलब बताने जा रहे है.
छाती पर तिल का होना ये बताता है कि व्यक्ति को पारिवारिक बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. और व्यक्ति को धन तो देता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा तिल तो वो शुभ नहीं माना जाता.
तिल यदि बड़ा हो, तो शुभ होने के साथ -साथ बहुत भाग्शाली होता है. हल्के रंग का तिल सकारात्मक विशेषता का सूचक माना जाता है. लेकिन शरीर के हर हिस्से पर मौजूद तिल का महत्व अलग होता है. शरीर पर पाए जाने वाले मस्सों का भी तिल के समान ही फल होता है. पुरुषों के शरीर पर बाई ओर है या दाई ओर तिल होना शुभ और लाभकारी माना जाता है,
जानकारों की मानें तो छाती के बीच का तिल का अपना अलग महत्व है और ये अपनी मौजूदगी के हिसाब से ही प्रभाव देते हैं. आइए आपको छाती के बीच वाले तिल का होने वाले प्रभाव के बारे में बता देते हैं.सम्पन्नता का प्रतीक होता है. –
ये वैवाहिक जीवन और पारिवारिक जीवन में सुख रहता है- और आर्थिक मजबूती लाता है. व्यक्ति विदेश जाता है और खूब धन कमाता है.
अगर तिल पीठ पर हो तो सेना या साहस के क्षेत्र में सफलता मिलती है.