
जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल
खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल में बैठे छात्र नेता दीपक सिंह मुडेला व चांद अंसारी की भूख हड़ताल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जूस पिलाकर समाप्त कराई। प्रीतम सिंह ने छात्रों की मांगों को विधानसभा में उठाने की आश्वासन दिया।
छात्र नेता महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में सभी छात्रों को प्रवेश देने, नए सत्र में महाविद्यालय में एमकॉम व एमए भूगोल की कक्षाएं संचालित करने, खटीमा महाविद्यालय को कैंपस बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर 16 अगस्त से महाविद्यालय गेट पर भूख हड़ताल की जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने दीपक सिंह मुडेला, पंकज जोशी, अरविंद कुमार को भूख हड़ताल से जबरन उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दीपक मुडेला व चांद अंसारी भूख हड़ताल में बैठे थे। शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह महाविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भूख हड़ताल में बैठे छात्रों की मांग को न्यायोचित बताते हुए पूर्ण समर्थन किया और छात्रों से उनकी मांगों को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया। इस पर छात्र नेता मान गए। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भूख हड़ताल में बैठे छात्र नेताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़, विधायक हरीश धामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज कन्याल, पंकज जोशी, अरविंद कुमार, अशरफ अंसारी, मोहित पोखरिया, प्रकाश चंद, राहुल आदि मौजूद थे।