
आज जिंदगी बहुत व्यस्त हो गई है, हर कोई सिर्फ और सिर्फ अपने कामों में लगा रहता है. ऐसें लोगों के पास दूसरों के लिए तो क्या खुद अपने लिए भी समय नही हो पाता. ऐसे में बहुत जरूरी है कि इंसान अपने लिए समय निकाले, अपनी खुशी के लिए समय निकाले और अपने हंसी के लिए समय निकाले. इसी चीज को देखते हुए आज हम आपके लिए लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको खुशी मिलेगी और आप खुश होंगे तभी तो आप अपने परिवार वालों को आप अपने अपनों को खुश रख सकेंगे.
तो चलिए पेश करते हैं आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स…
लड़का- मैं तुमसे गुस्सा हूं, तुम कल मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी
लड़की- वो क्या है ना जानू कि कल हमारे घर में ब्यूटी ट्रेजडी हो गई थी
लड़का- क्या मतलब
लड़की- सुंदर काण्ड
पहला दोस्त- यार कल तेरी भाभी का जन्मदिन है, बता मैं उसे ऐसा क्या गिफ्ट दूं जो सीधा उसके दिल पर लग जाए
दूसरा दोस्त- गोली मार दे
लड़की- सारे लड़के मुझे घूरते रहते हैं और एक तुम हो कि मुझे देखते भी नहीं, क्या मैं खूबसूरत नही हूं
लड़का- तुम बहुत सुंदर हो और ना जाने तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड होंगे, बस यही सोचकर नहीं देखता
( अब लड़की इस सोच मे डूबी हुई है कि साला वो मेरी तारीफ कर रहा था या मेरे कैरेक्टर पर शक)
लड़की बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गयी।
डॉक्टर : क्या तकलीफ है आपको?
लड़की : मैं तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ।
लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती है।
डॉक्टर : इस बात का जवाब तो आपकी माँ से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा।
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए ये मजेदार जोक्स आपको जरूर पसंद आया होगा.