जब क्रिसमस की सफाई में महिला को मिला खजाना, जैसे ही खोला बॉक्स तब…

न्यूयॉर्क (ईएमएस)। नया साल आने से पहले जर्मनी के मैक्डबुर्ग में रहने वाली महिला की किस्मत कुछ ऐसी खुली कि उसे अचानक ही घर में खज़ाना मिल गया। वैसे तो वो क्रिसमस की सफाई कर रही थी लेकिन झटके से वो अमीर बन गई।

महिला त्यौहारों की साफ-सफाई में जुटी हुई थी इसी बीच उसे अपन घर की एक छोटी डेस्क से पुराना लॉटरी का टिकट मिल गया। ये टिकट करीब दो साल पुराना था और इसे फरवरी, 2021 को खरीदा गया था। महिला को खुद भी इसके बारे में बिल्कुल याद नहीं था। लॉटरी के अधिकारियों ने बताया कि टिकट बहुत अच्छी स्थिति में था। दिलचस्प बात ये थी कि 91,64,529 रुपये के इस प्राइज़ को 31 दिसंबर, 2024 तक क्लेम किया जा सकता है। उनके मुताबिक ये पहले इतना बड़ा अमाउंट है, जिसे किसी ने इतने दिनों के बाद क्लेम किया है। महिला ने पैसे मिलने के बाद सबसे पहले छुट्टी पर जाने का प्लान बनाया है। इससे पहले अमेरिका में भी साल्टीनेस होल्डिंग नाम के शख्स ने अपने करोड़ों के प्राइज़ को 10 मिलियन डॉलर के अपने प्राइज़ को एक साल बाद क्लेम किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी