पुरानी रंजिश को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के बीच जमीन को लेकर चला आ रहा विवाद ने शुक्रवार दोपहर खूनी रुप ले लिया और दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के घर पहुंचकर एक महिला सहित तीन लोगों को गोलियों से भून डाला जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोगों को ज़ख़्मी होने की भी सूचना आ रही है। मौके पर जबतक जबतक पुलिस पहुंचती इससे पहले हत्यारे असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले।
बताते चले कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर स्थित रहमतनगर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर काफी दिनों से चली आ रही दुश्मनी में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों के सीने में गोलियां उतार दी। गोली लगने से रहमत नगर निवासी 50 वर्षीय ताज खां, 40 वर्षीय फरहीन 20 वर्षीय हंजला की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद क़ातिल मौके से भाग निकले।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पति-पत्नी व बेटे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद नगर गांव निवासी 60 वर्षीय फरीद पत्नी फरहीन, बेटे हम्ज़ा व चचेरे भाई ताज खां के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। काफी दिनों से भाई लल्लन खां से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झड़प भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लल्लन भाई फरीद की जमीन हथियाना चाहता था। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। विरोध किए जाने पर लल्लन आपा खो बैठा और साथ लेकर आए लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।