
जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने ही सरकार के खिलाफ मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक में अपना एक दिन का अनशन शुरू कर दिया है।
श्री पायलट,वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच न कराने को लेकरअपने ही सरकार(कांग्रेस)पर आक्रोशित हैं। पायलट ने वसुंधरा राजे पर करप्शन और कुशासन का आरोप लगाते हुए गहलोत के पुराने वीडियो चलाकर पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नहीं की गई।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास पूर्व की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबूत थे, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई। भले ही पायलट वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे वसुंधरा राजे के बहाने अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं।














