जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफट, जानिए खासियत

नईदिल्ली । भारत में रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफट जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस गाड़ी में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, वी12 है, जो 563एचपी और 592एचपी 2 पावर विकल्पों में आता है।

592एचपीकी पावर ब्लैक बैज वेरिएंट में मिलती है। नई घोस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल का सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है, जिससे अब इसे कार के रंग में कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें इन-कार कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया गया है। अब पीछे के यात्रियों को दो स्ट्रीमिंग डिवाइस को अपनी संबंधित स्क्रीन से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा के दौरान मनोरंजन का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।

इसमें रियर इंफोटेनमेंट सिस्टम को वायरलेस हेडफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे पीछे बैठने वाले यात्री बिना किसी तार के अपनी पसंदीदा म्यूजिक या फिल्म का आनंद ले सकते हैं। सेंटर कंसोल में यूएसबी-सी पोर्ट छिपे हुए हैं और एम्पलीफायर को अपग्रेड किया है। बता दें कि इस गाडी की भारत में कीमत 6.95 करोड़ रुपए से 7.95 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी