
शादी इंसान के जीवन की एक मूलभूत आवश्यकता है। औरत हो या मर्द हर कोई अपने जीवन में एक बार शादी के बंधन में जरूर बंधना चाहता है, शादी के बाद भले ही रिश्तों में कितनी भी खटास आये या फिर रिश्ता टूट ही क्यों ना जाए लेकिन शादी का आनंद हर इंसान लेना चाहता है। आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहाँ की लडकियां शादी के बंधन में बंधने के लिए तरस गयी है लेकिन हैरान करने वाली बात ये है की वहां एक भी मर्द नहीं बचा है जिससे वो शादी कर सकें। आईये आपको बताते हैं की कौन सी है ये जगह जहाँ एक भी मर्द नहीं बचा की लडकियां शादी कर सकें।
ब्राज़ील के नोइबा कस्बे की लड़कियों को नहीं मिल रहा है शादी के लिए दूल्हा
ब्राज़ील में एक जगह है नोइबा जहाँ करीबन 20 से 35 साल की लडकियां आज भी इस इंतज़ार में बैठी है की कहीं ना कहीं तो उन्हें अपने सपनो का राजकुमार जरूर मिल जायेगा लेकिन दुःख की बात तो ये हैं की उन्हें लड़के देखने तक को नसीब नहीं होते। एक तरफ जहाँ भारत में लोग लड़का पैदा होने को सबसे ज्यादा तबज़्ज़ो देते हैं वही ब्राज़ील में ऐसा कुछ नहीं है वहां के लोग ख़ुशी खुशी अपनी पहली संतान के रूप में बेटियों को देखकर खुश होते हैं। ब्राज़ील के नोइबा में करीबन 600 महिलाएं अभी भी कुंवारा जीवन व्यतीत कर रही है। इस छोटे से ख़ूबसूरत गावं में आपको एक भी मर्द देखने को नहीं मिलेगा।
कुंवारी रहने के पीछे एक वजह ये भी है
यहाँ की लड़कियों के लिए शादी ना करने की वजह ये तो बिलकुल नहीं है की वो देखने में सूंदर नहीं है और इसलिए उन्हें कोई लड़का नहीं मिल रहा। दरअसल ये ब्राज़ीलियन लडकियां देखने में बेहद ख़ूबसूरत हैं और शायद ही कोई ऐसा मर्द हो जिनसे शादी ना करना चाहता हो।
इनके कुंवारेपन के पीछे एक वजह ये है की ये अपना छोटा सा क़स्बा छोड़ कर और कहीं नहीं जाना चाहती और कोई लड़का शादी के बाद ससुराल में आकर नहीं रहना चाहता है। यहाँ की लडकियां चाहती हैं की उनके लाइफ में कोई ऐसा लड़का आये जो उन्हीं के साथ उनके कसबे में आकर रहे और उन्हें अपना ये छोटा सा संसार छोड़कर कहीं और ना जाना पड़े।















