भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल काफी मायनों में अच्छा भी गया है, लेकिन कुछ मायनों में गलत भी गया है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। इस साल उनकी आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने खिताब भी जीता था। इसके अलावा इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप भी उनका प्रदर्शन शानदार था।
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी जसप्रीत बुमराह छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं, लेकिन चोट के कारण वे कई महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस बीच जसप्रीत बुमराह के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज को भी इस खिताब से नवाजा गया है।
इन खिलाड़ियों ने भी जीता खिताब
जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना विजडन इंडिया अलमानेक ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ का पुरस्कार जीतने में कामयाब हुए हैं। एशिया से पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां, श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करणारत्ने और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी इस पुरस्कार को इस साल अपने नाम किया है।
सालाना क्रिकेट पुरस्कारों के सातवें सत्र में टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी नाम शामिल है। स्मृति मंधाना ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ का पुरस्कार जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कप्तान मिताली राज और गेंदबाज दीप्ति शर्मा यह पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ और लाला अमरनाथ को विजडन इंडिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। पहली भारतीय टीम के इतिहास को बयां करती प्रशांत किदांबी की किताब ‘क्रिकेट कंट्री’ को विजडन इंडिया ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ किताब’ चुना गया।