जानिए ट्विटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी का “ब्लूस्काई ऐप” क्या है, एक क्लिक में जानें इसके बारे में सबकुछ

ट्विटर के बिकने और खासतौर से एलन मस्क द्वारा उसकी कई नीतियो को बदले जाने से कई लोग खुश नहीं हैं। ऐसे लोग ट्विटर के नए विकल्प की तलाश में हैं।इधर ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डॉर्सी भी ब्लूस्काई पर काम कर रहे हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूस्काई को आईफोन यूजर्स द्वारा लगभग 2.5 लाख बार डाउनलोड किया गया है।जान लेते हैं क्या है ब्लूस्काई और किससे होगी इसकी टक्कर।

इस महीने आईफोन यूजर्स ने ज्यादा डाउनलोड किया ब्लूस्काई

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लूस्काई डाउनलोड करने वाले आईफोन यूजर्स में से आधे से अधिक डाउनलोड इसी महीने हुए हैं।डाटा.ai के अनुसार, ब्लूस्काई अभी आईफोन यूजर्स के लिए भी इनवाइट-ओनली के जरिए उपलब्ध है।इस साल इस ऐप ने अपनी वेटिंग लिस्ट से यूजर्स को इनवाइट करना शुरू कर दिया है।हाल ही में ब्लूस्काई को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है।दरअसल, मस्क के फैसलों से नाराज यूजर्स ब्लूस्काई और मास्टोडॉन जैसे विकल्प की तरफ देख रहे हैं।

ब्लूस्काई के प्रोजेक्ट लीडर ने दी ये जानकारी

ब्लूस्काई के प्रोजेक्ट लीडर जे ग्रेबर के मुताबिक, यह ऐप काफी हद तक ट्विटर जैसा ही है।अभी यह ट्विटर के अल्पविकसित वर्जन की तरह है जो 300 कैरेक्टर वाले पोस्ट और रिप्लाई करने के साथ ही फोटो शेयर करने में सक्षम है।अभी अपने शुरुआती दौर में होने की वजह से यह कभी-कभी लोड होने में देरी करती है।मास्टोडॉन के मुकाबले ब्लूस्काई में कम्युनिकेट करने की प्रक्रिया काफी तेज और स्मूद है।

कई सुविधाएं देता है ब्लूस्काई

ब्लूस्काई ऐप का एप्रोच काफी व्यापक है।ये यूजर्स को उनके वेब डोमेन एड्रेस को भी हैंडल बनाने की सुविधा देता है।ये एक सेल्फ-वेरिफिकेशन विकल्प भी देती है और उसी यूजर नाम के साथ दूसरे सर्वर या सर्विस को भी इस्तेमाल करने की सुविधा देती है।ब्लूस्काई को ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।डॉर्सी ने ट्विटर छोड़ने के बाद ब्लूस्काई के बारे में बात की थी और इसे डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया बताया था।

ब्लूस्काई को लेकर जैक डॉर्सी का विचार

2019 में डॉर्सी ने कहा था कि मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे कंटेंट और बातचीत को बढ़ावा देते हैं, जो समाज में विवाद, नाराजगी, हिंसा और नफरत को बढ़ावा देते हैं।2022 में डॉर्सी ने ट्विटर पर लिखा था कि ब्लूस्काई हर उस कंपनी की प्रतिद्वंद्वी है, जो सोशल मीडिया और इसे यूज कर रहे लोगों के डाटा और उनके विचार के बुनियादी सिद्धांतों पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें