जाने क्यों हिटमैन ने बीच मैच में हर्षित को लगाई फटकार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही क्लिप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में 4 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए दमदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 निकले। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। लेकिन जीत के साथ ही मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पहली पारी में फिल्डिंग के दौरान कप्तान शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़क उठे थे। उन्होंने 32वें ओवर के दौरान हर्षित को फटकार लगाते हुए कहा, “दिमाग कहा है तेरा”। सोशल मीडिया कप्तान शर्मा का ये कहते हुए क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इस दौरान आखिर हिटमैन ने हर्षित को क्यों डांट लगाई। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की असल वजह के बारे में। ये वाक्या पहली पारी के 32वें ओवर की है, इस दौरान हर्षित अपना स्पेल डाल रहे थे। हालांकि, वह अच्छे लय में दिख रहे थे क्योंकि इसके पिछले ओवर में ही उन्होंने हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा इस ओवर में भी उन्होंने अपना लय बरकरार रखते हुए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को चार डॉट बॉल डाले। लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने ओवरथ्रो डाल इंग्लैंड के खाते में 4 रन डाल दिए। इस दौरान वह बटलर को आउट करना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर केएल राहुल से बहुत दूर चली गई और बाउंड्री के लिए भाग गई थी। हर्षित की इस गलती पर कप्तान शर्मा को काफी तेज गुस्सा आया था। उन्होंने हर्षित को फटकारते हुए कहा कि क्या वह अपना दिमाग खेल के मैदान से बाहर छोड़कर आए हैं। उनके कहे गए ये बोल स्टंप्स माइक पर रिकॉर्ड हो गए, जिसके बाद फैंस के बीच ये क्लिप आग की तरह फैल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना