
जालौन। कोटरा क्षेत्र से मौरम भरकर बंगरा जा रहा एक तेज रफ्तार ट्राला सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा छिरिया कट के समीप गोलंबर के पास हुआ, जिसमें ट्राला चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौरम से भरा ट्राला (UP93CT4095) जैसे ही छिरिया सलेमपुर गांव के निकट गोलंबर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार के कारण चालक ट्राले का स्टेयरिंग नहीं काट पाया और वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में घायल चालक की पहचान जितेंद्र पाल (22 वर्ष), पुत्र खेमराज पाल, निवासी ग्राम देमदुमा, जिला शिवपुरी और क्लीनर परमार सिंह गुर्जर (23 वर्ष), पुत्र हरकिशन, निवासी ग्राम जेरवा, जिला शिवपुरी के रूप में हुई है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जालौन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार में जुटी है। बताया जा रहा है कि ट्राले का स्वामित्व झांसी निवासी शिवम दुबे के पास है। हादसे के बाद से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।