
एक्ट्रेसेज को जब कभी भी हम देखते है तो बात यही आती है कि लोग उनके फैन हो जाते है और कई लोग तो उनकी दीवानगी की हद तक भी चले जाते है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में सभी को अक्सर ये लगता है कि वो कुंवारी है पर असल में उनकी शादी हो चुकी है और जब आपको या किसी को भी इस बात का पता चलेगा तो आपके भी होश ही उड़ने वाले है क्योंकि दिल में बैठे अरमान बिखर जो जाने वाले है.
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी आज बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है और उनके फैन्स भी खूब है. हाल ही में वो आइटम करके भी चर्चा में थी और अरशद के साथ में भी अदिति नजर आ चुकी है. अदिति जब महज 21 की थी तब ही उन्होंने तय्दीप मिश्रा से शादी कर ली थी लेकिन अब वो उनसे अलग रह रही है.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे अपने बोल्ड लुक्स को लेकर के तो अक्सर चर्चा में रही है लेकिन इस बार वो पेडमेन में अपने देशी अंदाज को लेकर के भी खूब जमी पर आपको ये पता होना चाहिए कि राधिका ने 2012 में ही मशहूर गायक बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी, हालंकि उन्होंने कभी अपनी मैरिड लाइफ की जानकारी किसी को नही दी है.
माही गिल
माही गिल साहब बीवी और गेंगस्टर के बाद इतनी ज्यादा पोपुलर हुई थी. माही ने अपने लाइफ और करीर में काफी कुछ हासिल भी किया है. वो पहले आर्मी का हिस्सा थी और फिर फिल्म इंडस्ट्री में आयी. माही ने चंडीगढ़ के एक बिजनेसमेन से शादी कर रखी है.
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह भी पहले शादी कर चुकी है. उनकी शादी बहुत पहले ही हो गयी थी लेकिन फिर उन्होंने तलाक ले लिया और अब वो अपने आपको पूरा का पूरा फिल्मो के नाम ही कर चुकी है.














