भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि इधर कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ रही है तथा निकट भविष्य में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता कभी भी लग सकती है। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से यदि कोई रैली आदि की जाती है, तो उसमें मास्क लगाना, थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि मास्क आदि की सारी व्यवस्थायें राजनीतिक दलों को स्वयं करनी होंगी। इस अवसर विजय पाल सिंह, जिला मंत्री सीपीआई हरिद्वार, राजीव गर्ग सीपीआईएम, शुभम अग्रवाल आईएनसी (कांग्रेस), नीतू भंडारी मुख्य कोषाधिकारी, हरीश रावत सहायक निर्वाचन अधिकारी, उदय वीर बर्थवाल प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं आदि उपस्थित थे।
एक्ट के अनुसार होंगी रैलियां: डीएम
विनय शंकर पांडेय ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि हमने जनपद के मैदान, हॉल, हेलीपैड आदि चिह्नित कर दिये हैं तथा उनकी कितनी क्षमता है, उसका भी आंकलन कर लिया गया है। उसी अनुसार राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, आपदा तथा आपदा प्रबंधन एक्ट में दी गयी व्यवस्थाओं के तहत अपनी रैलियों का आयोजन करना होगा।
निर्धारित खर्च करें प्रत्याशी: नीतू
मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने बैठक में चुनावी खर्च के संबंध में बताया कि पहले चुनावी खर्च की सीमा तीस लाख 80 हजार थी, जो अब बढ़कर 40 लाख हो गयी है। उन्होने कहा कि इसी सीमा के भीतर ही चुनावी खर्च प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में किया जाए।