जिले में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट भवन के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जिले में लगातार अपराध बढ़ रहा है। हत्या, छिनैती, लूट व बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी में भय व्याप्त है।
सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह असफल है। हाल ही में कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बैंक मित्र रमेश यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जिले में अपराध की भयावह स्थिति है। लचर पुलिस व्यवस्था से लोगों में आक्रोश है। अपराधों पर तत्काल रोक लगाया जाए। इस मौके पर कैलाश पांडेय, पंकज मोहन सोनकर, पूर्णमासी प्रजापति, दिनेश यादव, मुन्नू यादव, रविकांत पांडेय, ज्ञान राम, आनंद सिंह, ओंकार सिंह आदि मौजूद थे।