
बॉलीवुड के शहंशाह याने अमिताभ बच्चन जेंडर इक्वलिटी को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. वो ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. और शायद यदी वजह है कि समाज को खास संदेश देने के लिए उन्होंने जीतेजी अपनी वसीयत का भी खुलासा कर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि अभिषेक के पास उनकी संपत्ति का पूरा अधिकार नहीं होगा.
जी, बिग बी ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनकी सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी उनके दोनों बच्चों यानी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा में बराबर बांटी जाएगी. उन्होंने यह बयान हाल ही में एक इवेंट के दौरान तब दिया, जब उनसे उनकी वसीयत के बारे में सवाल किया गया था.
इससे पहले मार्च 2017 में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो एक प्लेकार्ड पकड़े दिखाई दे रहे रहे थे. कैप्शन में उन्होंने जेंडर इक्वलिटी को हैशटैग करते हुए लिखा था, “हम बराबर है. फोटो सब कुछ कह रही है.”
उस प्लेकार्ड पर लिखा हुआ था, “जब मैं मरूंगा और अपने पीछे जो भी संपत्ति छोड़कर जाऊंगा, वह मेरी बेटी और बेटे के बीच बराबर बांटी जाएगी.”
वैसे अमिताभ अपने बेटी श्वेता नंदा से बहुत प्यार भी करते हैं और अकसर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपना प्यार भी जाहिर करते रहते हैं.














