जुड़वा बहनों ने की सेना से रिटायर शख्स से शादी, जब हुआ खुसाला तो…

-फेसबुक प्रोफ़ाइल तस्वीर से चला शादी का पता

वॉशिंगटन । अमेरिका की रहने वाली संयुक्त जुड़वा बहनें एबी और ब्रिटनी हेंसल फिर से सुर्खियों में हैं। इन दोनों जुडवां बहनों ने शादी रचा ली है। एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने एक नर्स और संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना से रिटायर जोश बॉलिंग से शादी की है।

हेंसल की फेसबुक प्रोफ़ाइल तस्वीर से पता चलता है कि यह उनकी शादी की तस्वीर है। जिसमें शादी की पोशाक में जुड़े हुए जुड़वां बहनें र ग्रे सूट में बॉलिंग उनके सामने खड़े हैं और उनका हाथ पकड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जुड़वां बहनें फिलहाल एक शिक्षक के रूम में काम कर रही हैं और वह पांचवीं कक्षा के बच्चों के पढ़ाती हैं। दोनों अपने जन्मस्थान और गृहनगर मिनेसोटा में रहती हैं। बॉलिंग के फेसबुक पर ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें उन्हें छुट्टियों की तस्वीरों के अलावा जुड़वा बहनों के साथ आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।
दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जुड़वां बहनें बॉलिंग के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।यह छोटी क्लिप वायरल हो रही है। एबी और ब्रिटनी हेंसल जुड़वा बहनें हैं जिनका रक्त प्रवाह और कमर के नीचे के सभी अंग एक जैसी हैं। एबी उनके दाहिने हाथ और पैर को नियंत्रित करती है, जबकि ब्रिटनी बाईं ओर को नियंत्रित करती है। बता दें कि बता दें कि साल 1996 में द ओपरा विन्फ्रे शो में अपनी उपस्थिति के बाद दोनों सुर्खियों में आई थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी