बढ़ती ठंड के साथ महिलाओं की सुंदर और स्टाइलिश दिखने की चिंता भी बढ़ जाती है। क्योंकि महिलाओं को लगता है कि ज्यादा कपड़े पहनने से वो मोटी दिख सकती हैं। हम आपको 5 ऐसी जैकेट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खास मौकों पर या कहीं बाहर जाते समय पहनने पर आप इस मौसम में भी सुंदर और स्टाइलिश दिखेंगी।
ब्लौजन जैकेट
ब्लौजन जैकेट थोड़ी ढीली होती है, लेकिन इलास्टिक कपड़े के साथ यह कमर के इर्द-गिर्द फिट हो जाती है। यह बॉम्बर जैकेट की तरह दिखाई देती है। लेकिन ये विभन्न रेंज में आती है जैसे जिपर, बटन और विभिन्न कॉलर पैटर्न आदि।
डेनिम शर्ट जैकेट
पिछले कुछ समय से डेनिम काफी टेंड में है। इसकी खासियत यह है कि हर उम्र के युवा पर फबता है। डेनिम के बढ़ते क्रेज को देखकर ही आजकल डेनिम शर्ट जैकेट काफी चलन में है। आप डेनिम शर्ट जैकेट को व्हाइट टी या पोलो शर्ट के साथ पेयर करें। चूंकि आजकल डबल डेनिम लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है तो आप डेनिम शर्ट जैकेट के साथ डेनिम जींस पहनें।
हुडेड जैकेट
हमेशा से स्टाइलिश हुडेड जैकेट रिज़नेबल प्राइस पे अवेलेबल है। ग्रे, रेड और ब्लैक कलर की जैकेट को आप कॉलेज या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पे पहन सकती हैं। कड़क सर्दियों में ये जैकेट सर को ढकेगा और आपको वार्म और कम्फ़र्टेबल रखेगा।
बाइकर जैकेट
लेदर बाइकर जैकेट में बहुत सारे जिप, पट्टियां और बकल होते हैं। बाइकर जैकेट बाहर जाने और रोड ट्रिप के लिए एकदम सही है। यह अन्य जैकेटों की तुलना में आपको एक अलग रूप देती है। सफेद टी-शर्ट, काली जींस, ऊंचे जूते के साथ काले रंग की जैकेट काफी जमती है।
विटेंज स्वैड शर्ट जैकेट
विटेंज स्वैड शर्ट जैकेट में टैन व चॉकलेट ब्राउन कलर को काफी पसंद किया जाता है। इस शर्ट जैकेट की सिंपलिसिटी ही उसकी वास्तविक खूबी है। आप इस शर्ट जैकेट को ऑफिस से लेकर केजुअल लुक में आसानी से पहन सकते हैं। इसे सिंपल टी और स्किनी फिटेड जींस के साथ पहन सकते हैं।