जॉनी लीवर के बेटे को देख रह जायेंगे दंग, बॉडी बनाई है एकदम दबंग

जॉनी लिवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जॉनी लिवर ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग बेहतरीन डायलॉग और दमदार एक्टिंग से दर्सकों को खूब हंसाया है, आपको बता दे जॉनी लिवर के नाम से ही कई फिल्मे हिट हो जाती है, और दर्शक भी जॉनी लिवर की कॉमेडी देखने के लिए बैचेन रहते है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ा है।

आपको बता दे जॉनी लिवर का असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है, जॉनी लिवर हिंदुस्तान लिवर कंपनी में काम करते थे, और वही से उन्हें जॉनी लिवर कहा जाने लगा, जॉनी ने सुनील दत्त की फिल्म दर्द का रिश्ता से डेब्यू किया था।

जॉनी का बचपन संघर्षों और गरीबी में गुजरा था, वह पुणे की सड़कों पर पेन बेचा करते थे, पेन बेचने के दौरान वह अशोक कुमार, और जीवन की मिमिक्री भी करते थे, जीना इसी का नाम है, शो में जॉनी ने बताया कि इससे वह एक दिन में 100 रुपए तक कमाते थे।

लेकिन क्या आप जानते है, जॉनी लिवर का एक बेटा भी है, जो दिखने में किसी भी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं है, वैसे जॉनी लिवर और उनकी बेटी जैमी लिवर के बारे में तो सब जानते है, पर जॉनी लिवर का एक बेटा है, जिसका नाम जेसे लिवर है।

Image result for जॉनी लीवर का एक बेटा

जेसे लिवर अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं, आप उनके कुछ तस्वीरें यहां देख सकते हैं, जिसमें उनकी फिटनेस साफ-साफ नजर आ रही है, जेसे लिवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है, जेसे लिवर को सिंगिंग और एक्टिंग दोनों का काफी शौक है।

Image result for जॉनी लीवर का एक बेटा

अब देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा की जेसे लिवर अपने पिता की तरह फिल्मों में कॉमेडी करते हैं, या एक्शन हीरो बनते है, वैसे उनकी बॉडी देखकर तो लगता है, वे एक्शन हीरो ही बनना पसंद करेंगे।

जॉनी लिवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जॉनी लिवर ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग बेहतरीन डायलॉग और दमदार एक्टिंग से दर्सकों को खूब हंसाया है, आपको बता दे जॉनी लिवर के नाम से ही कई फिल्मे हिट हो जाती है, और दर्शक भी जॉनी लिवर की कॉमेडी देखने के लिए बैचेन रहते है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ा है।

आपको बता दे जॉनी लिवर का असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है, जॉनी लिवर हिंदुस्तान लिवर कंपनी में काम करते थे, और वही से उन्हें जॉनी लिवर कहा जाने लगा, जॉनी ने सुनील दत्त की फिल्म दर्द का रिश्ता से डेब्यू किया था।

जॉनी का बचपन संघर्षों और गरीबी में गुजरा था, वह पुणे की सड़कों पर पेन बेचा करते थे, पेन बेचने के दौरान वह अशोक कुमार, और जीवन की मिमिक्री भी करते थे, जीना इसी का नाम है, शो में जॉनी ने बताया कि इससे वह एक दिन में 100 रुपए तक कमाते थे।

लेकिन क्या आप जानते है, जॉनी लिवर का एक बेटा भी है, जो दिखने में किसी भी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं है, वैसे जॉनी लिवर और उनकी बेटी जैमी लिवर के बारे में तो सब जानते है, पर जॉनी लिवर का एक बेटा है, जिसका नाम जेसे लिवर है।

जेसे लिवर अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं, आप उनके कुछ तस्वीरें यहां देख सकते हैं, जिसमें उनकी फिटनेस साफ-साफ नजर आ रही है, जेसे लिवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है, जेसे लिवर को सिंगिंग और एक्टिंग दोनों का काफी शौक है।

अब देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा की जेसे लिवर अपने पिता की तरह फिल्मों में कॉमेडी करते हैं, या एक्शन हीरो बनते है, वैसे उनकी बॉडी देखकर तो लगता है, वे एक्शन हीरो ही बनना पसंद करेंगे।