जोक्सः पाकिस्तान वालों को कौन समझाए कि जितनी इतनी आबादी है, उतने हिंदुस्तानी तो..

हंसना तो हर लड़की की अदा है…जो इसे इश्क समझे वो गधा है….ये पढ़कर आपको हंसी आई ना और साथ ही यह भी पता चल गया कि हंसने वाली सभी लड़कियां जरुरी नहीं है कि आपसे प्यार करती हो। हंसने के मामले में लड़कियां लड़कों से कुछ ज्यादा आगे हैं शायद यही वजह है कि वह पुरुषों से ज्यादा जीती हैं। जी हां, जब आप हंसते हैं तो आपके जीने का टाइम औऱ बढ़ जाता है।अब आपको यह बात पता चल ही गई है तो आपको ऐसे ही मजेदार जोक्स सुनाते हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

लड़का- आई लव यू

लड़की- आई हैव ए ब्वॉयफ्रैंड

लड़का- तो ओलेक्स पर बेच दे पुराना जाएगा तभी तो ना आएगा

 

जिंदगी तो बस 2 दिन की है

एक तो शनिवार औऱ दूसरा रविवार

की दिन तो ऐसा लगता है कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं

जीजा साली से – मैं बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की

साली- हां और अंधे भी जो बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपको

 

प्रेमिका प्रेमी को चिढ़ाने के लिए बोली-

तुमने उस लड़के को देखा वो मुझे मुस्करा के देख रहा है

प्रेमी – ये तो कुछ भी नहीं है पगली, जब मैंने तुझे पहली बार देखा तो तीन दिन तक मेरी हंसी नहीं रुकी थी।

एक पत्नी की नजर में

दुनिया का सबसे महान आदमी- उसके पापा

सबसे दुखी आदमी- उसका भाई

सबसे किस्मत वाला- उसकी बहन का पति

दुनिया का सबसे झूठा, कंजूस औऱ बद्तमीज इंसान- बताने की जरुरत है क्या

 

एक आदमी भगवान से बोला

इंडिया से अमेरीका तक पक्की सड़क बना दो

भगवान- ये जरा मुश्किल काम है कुछ औऱ मांगों

आदमी- तो फिर मेरी बीवी को समझदार बना दो

भगवान- सड़क सिंगल बनानी है या डबल

 

पापा एक लड़का मेरे पीछे पड़ा है और बार बार आई लव यू बोल रहा है क्या करुं

पापा- बेटी शादी कर ले उससे फिर सारी जिंदगी तुझे आई लव यू नहीं बोलेगा

 

मैंने इनक्रीमेंट के लिए पूछा तो बॉस बोला- तुम काम ही क्या करते हो

और जब मैंने छुट्टी के लिए पूछा तो बॉस ने कहा -तुम्हारा काम कौन करेगा

 

एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और पूछा- क्या कर रहे हैं

पति- ऑफिस में हूं बिजी हूं जल्दी बोलो

पत्नी- मैकडॉनेल्ड में तुम्होरे पीछे बैठी हूं और बच्चे पूछ रहे हैं पापा कौन सी बुआ के साथ बैठे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक