
इस मॉडर्न लाइफ में हमारे पास ऐसा एक पल नहीं होता है जिसे हम ख़ुल कर जी सके इसी लिए हम आज आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हे पढ़ने के बाद आप यक़ीनन हस्ते हस्ते लोट पोट हो जायेंगे कुछ पल के लिए ही सही लेकिन हमे उम्मीद है की आप अपनी टेंशन से फ्री हो जायेंगे हम आशा करते है. इन्हे पढ़ने के बाद आपक मूड जरूर बदल जायेगा और साथ ही आप खुद को पहले से कही ज्यादा तरोताज़ा महसूस करेंगे.
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी.
एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
फिर .. फिर क्या, हमने पटा ली..और.. फेल हो गई महारानी.
दो लड़कियां आपस में बात कर रही थी.
पहली लड़की- आज के ज़माने में किसी भी लड़के पर भरोषा करने का नहीं है.
दूसरी लड़की- क्यों, तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या.
पहली लड़की- उस धोकेबाज का नाम मत लो.
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा- क्यों, ऐसा क्या हो गया, क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है.
पहली लड़की- अरे नहीं यार, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया.
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है.
रिंकी अपने दोस्त निप्पू को समझा रही थी
रिंकी- पता है, माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई भी नहीं होता..
निप्पू- तो चलो, क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें
पिंकी बेहोश.
लड़की- भैया मुझे अच्छी वाली चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी बिलकुल नया डिजाइन है..
लड़की- और दिखाओ ये नहीं
और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है.
बीवी पति के साथ घूमने गई थी।
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया.
लड़की गोलपप्पे खाने गयी
लड़की- भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो
जरा आप ये बताओ कि
“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”
गोलगप्पे वाला- मैडम हमारा हाथ तो दिनभर
मिर्च और नमक में रहता है..
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ.
लड़की- मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का- ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की- नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी
आपका गाना लाइव सुनना है..
एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था. पत्नी गुस्सा कर बोली- ये सब क्या हो रहा है?
पति डरकर- कसम से, मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था. पत्नी गुस्से से- तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो,
सीखो कुछ रामू से! मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता.
