आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
संता घर आता है तो उसकी बीवी पूछती है…
बीवी- आप बंता की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए.
वहां सब आये थे बस आप ही नहीं थे.
संता(दुखी होकर)- तुम भी बड़ा मज़ाक करती हो.
मैं आखिर किस मुंह से जाऊं? उसने मुझे तीसरी बार
बीवी के जनाज़े में बुलाया था और मैं अब तक उसे एक
बार भी ये मौका नहीं दे पाया.
एक रात पप्पू घर में बैठा था तभी दरवाज़े पर खट-खट हुई.
दरवाजा खोला तो सामने सुन्दर, चमचमाती, तलाक़शुदा पड़ोसन
सजी धजी खड़ी थी.
पड़ोसन- अकेलापन अब सहन नहीं होता.
मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूं, ड्रिंक, डांस, डिनर के
साथ लाइफ एन्जॉय करुं. क्या आप आज रात फ्री हैं?
पप्पू (खुश होकर)- हां हां बिलकुल फ्री हूं
पड़ोसन- तो आज रात मेरे बच्चों का ख्याल रख
लीजिए, प्लीज़.
साली- अगर मैं आपके गालो को चूम लूं तो आप क्या करोगे?
जीजा- निर्मल बाबा के पास जाऊंगा.
साली- क्यों?
जीजा- निर्मल बाबा को बताने आपकी कृपा आनी शुरू हो गयी है!!
बहु- मांजी, ये अभी तक नहीं आए. कहीं किसी लड़की
के साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है इनका?
सास- अरे तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
हो सकता है किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.