
चार दिन की ज़िन्दगी और फिर एक दिन इश्वर के पास जाना है इसलिए जिंदगी का पूरा मज़ा लेते हुए जिया जाए तो स्वास्थ भी अच्छा रहेगा और लोगो का भी तनाव कम किया जा सकता है अगर बोर हो रहे है फिर आप चाह कर भी तनाव कम नही कर सकते है. आज हम आपके लिए लाये है मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप इन्हें दोबारा पढ़ने पर मजबूर हो जाएंगे.
एक लड़की स्विमिंग पूल से कूदकर जान दे रही थी, एक लड़के ने उसे कहा- मरते-मरते मेरी ख्वाहिश तो पूरी कर दो.. लड़की: कौन सी ख्वाइश ? तुम मरने से पहले मुझे एक बार किस कर दो.. लड़की उतरी,और लड़के को जोर से किस कर दिया। लड़का मुस्कुराते हुए: तुम आत्महत्या क्यों कर रही हो.. लड़की-क्योंकि मै लड़का हूँ, मेरे घर वाले चाहते हैं मैं लड़की के कपडे पहन कर न घूमूं.
एक बार एक शख्स मरने वाला होता है, सारे परिवार के सदस्य उसके पास मौजूद होते हैं.. इतने में अपनी आखिरी सांसे गिन रहा आदमी अपनी पत्नी से कहता है: मरने के बाद तुम को पड़ोस वाले रामलाल से शादी कर लेना। पत्नी: नहीं मैं तुम्हारे बाद किसी से भी शादी नहीं करूंगी। आदमी: मैं तुम्हें कह रहा हूं ना तुम रामलाल से शादी कर लेना। पत्नी: लेकिन आप ऐसा क्यों चाहते हैं ? आदमी: क्योंकि उसने एक बार मुझे बेवकूफ बनाया था और शर्त जीत ली थी.. इसलिए अब मैं उससे बदला लेना चाहता हूं..
पत्नी पति से: अगर तुम्हें कोई औरत फ्लाइंग किस करें तो तुम कैसा महसूस करोगे ? पति: इस तरह की औरत से तो मैं बिल्कुल नफरत करूंगा। जो इतनी आलसी हूं…
भिखारी ने एक घर में आवाज लगाते हुए कहा: माई कुछ दे दे.. अंदर से एक महिला चिल्लाते हुए आई और कहा: इतने हफ्ते कट्टे दिखते हो तो भीख क्यों मांग रहे हो ? भिखारी: बहन जी लग तो आप भी किसी फिल्म की हीरोइन जैसी रही है लेकिन है तो किसी की पत्नी ही ना.
बेटा खुशी से पिता को कहता है : आशीर्वाद दीजिए पापा मैं भी बाप बन गया हूं.. पिता: हरामखोर, कुत्ते निकल जा इस घर से.. बेटा: गाली क्यों दे रहे हैं आप ? आपने ही तो कहा था कि पहले कुछ बन जाऊं फिर आप शादी करवा दोगे। पिता बेहोश.
टीचर: संजू अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वह जरूर सुनी जाती है.. संजू: रहने दीजिए सर झूठ मत बोलिए। अगर ऐसा सच में होता तो आप मेरे सर नहीं बल्कि ससुर होते.
