जोक्स : बाबाजी से बोली औरत- घर आते ही पति मुझे बहुत मारते हैं..

क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का, डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है, इंसान चाहे जितना भी तनाव में क्यों न हो उसे अपने लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये है, जिन्हे पढ़ने के बाद यक़ीनन आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जायेगी.

एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्चे से पूछा –
बुजुर्ग- बेटा तुम कैसे हो?
बच्चा- मै ठीक हूं
बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग –मतलब?
बच्चा- मतलब..भगवान भरोसे!!

मरीज डॉक्टर से – उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये
डॉक्टर ने कहा – शादी कर लो
मरीज- इससे सच में उम्र लम्बी हो जायेगी?
डॉक्टर- नहीं, पर दो फायदे जरुर होंगे…
पहली, लम्बी जिंदगी की चाहत दिल से खत्म हो जायेगी और
दूसरी, बची जिंदगी काफी लम्बी लगने लगेगी!

पहला शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी से पूछने लगा..
पहला शराबी- ये चांद है या सूरज मै समझा नहीं ?
दूसरा शराबी- मुझे भी नहीं मालूम, मैं तो इस शहर में नया हूं

टीचर- तुम पढ़ने में अपना ध्यान क्यों नहीं लगाते हो?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
डर से, ये फिर शौक से.
बिना वजह के शौक हम रखते नहीं
और डरते तो किसी के बाप से नहीं.
टीचर ने मार मार के मुर्गा बना दिया

इस दुनिया में मुझे सबसे ज्यादा इज़्ज़त देने वाले अगर कोई है

तो वो है मेरी अलमारी के कपड़े. जब भी अलमारी खोलता हूं

तो फ़ौरन 5-6 कपडे मेरे कदमों में आ गिरते हैं,,,

खबरें और भी हैं...