
आज हर इंसान के पास पैसा तो है लेकिन उसके पास खुद के लिए समय बिलकुल भी नहीं है, जब वह अपने दोस्तों के साथ होते हैं तब खूब हंसते हैं और अपनी जिंदगी को काफी अच्छी तरह से एन्जॉय करते हैं किंतु पैसा कमाने के लिए लोग कम भी करते हैं और अपने कामो के बोझ तले हमेशा मानसिक तौर पर तनाव में रहते हैं.
पप्पू और उसका दोस्त गप्पू एक दिन एक बुजुर्ग व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद शोक सभा में गए।
शोक सभा में जाने के बाद वहां एक लड़की पप्पू के पास आई…
और उसे गले लगा कर रोने लगी।
इस घटना को कुछ देर तक गप्पू देखता रहा…
फिर बाद में लड़की को अपने इशारे से पास बुला कर बोला…
वो बुजुर्ग व्यक्ति रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे जो को पप्पू के लगते थे।
रमेश- यार सुरेश, ये लड़कियां कभी पहले प्रपोज क्यों नहीं करतीं?
सुरेश- क्योंकि, बरसों पहले शूर्पनखा ने कोशिश की थी…
तब उसकी नाक काट दी गई थी !!
बस वो डर आज भी जिंदा है !!!
एक आदमी डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर: आपको आराम की जरूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना
पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है
पत्नी- आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं
पति- अब क्या चोरी हो गया
पत्नी- वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से चोरी करके लाये थे