
हम सभी यही चाहते हैं कि कुछ ही देर के लिए सही लेकिन अपनी तनाव भरी जिंदगी से छुटकारा मिल सके। इसलिए आज हम आपके तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं जी हां आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाइएगा।
1.प्रेमिका – तुम क्या कर रहे हो,प्रेमी – मच्छर मार रहा हूं
प्रेमिका – कितने मच्छर मारे,प्रेमी – अभी तक 5 मारे 3 फीमेल और 2 मेल,प्रेमिका – कैसे पता चला मेल है या फीमेल है,प्रेमी – 3 आईने के पास बैठे थे और दो बीयर के पास
2.शादी की पहली रात को पप्पू की पत्नी शरमाते हुए पप्पू से बोली –आज से आप मेरे प्राणनाथ हो और मैं आपके चरणों की दासी हूं स्वामी ,कुछ समय बाद क्या होता है, पप्पू का दोस्त पप्पू को मिल जाता है, दोस्त पप्पू से – पप्पू भाई आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है ,पप्पू – मैं बन गया चरण दास और मेरी पत्नी मेरे प्राणों की प्यासी
3. एक आदमी दारू पीकर अपने घर पहुंचा,दरवाजे पर खड़ा होकर सोचने लगा कि,आज तो बीवी बहुत पेलेगी क्या करूं?आदमी – जानू दरवाजा खोलो मैं आ गया,नेहा – आ गया पीके,आदमी – दरवाजा खोलो जानू मैं अपनी सुंदर बीवी के लिए सुंदर सा गिफ्ट लाया हूं, नेहा (दरवाजा खोलकर) – कहां है सुंदर गिफ्ट? आदमी – कहां है सुंदर बीवी?
4.एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था ,एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया , लड़की – तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो, मेरा पहले से एक बॉयफ्रेंड है ,,लड़का लड़की के कान के पास ,मुँह ले जाकर धीरे से बोला –दीदी ,आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ?
5.प्रेमी– कहाँ थी इतनी देर तक ? प्रेमिका– मम्मी के साथ शॉपिंग करने गयी थी, प्रेमी– मैंने तुझे इतना याद किया,तुझे हिचकी नहीं आई क्या ? प्रेमिका– आई तो थी ,पर ऐसे क्या पता चलता है कौन से वाले की है।
6.वरुण अपनी गर्लफ्रेंड को लेके होटल में गया ,वरूण– बोलो जान क्या मंगाऊं ,गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो ,वरुण– अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ़्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है
