
यह कहावत वाकई में सच है की, जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन जैसा काम करता है. यह उनके लिए एक स्ट्रेस बर्स्टर की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड आदि के जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह मजेदार सिलसिला.
एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था.पत्नी (गुस्से से)–ये सब क्या हो रहा है? पति (डरकर)–कसम से! मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था.पत्नी (गुस्से से)–तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो?सीखो कुछ रामू से! मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता.
चिंटू: पापा, आपको एक खुशी की बात बताऊं? पापा: हां, बताओ। चिंटू: इस साल आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी। पापा खुश होकर: अच्छा, कहीं मुफ्त में मिल रही हैं क्या? चिंटू : नहीं, इस बार मैं फेल हो गया हूं.
सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…
लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ।
लड़का : नेत्र चाय नेत्र।
लड़की : अब, ये क्या है ?
लड़का : आई टी आई…!!
लड़की कोमा में…!!
पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ…. मुझे डर लग रहा हे…..
पति : अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता हे… मे भले ही डर डर के मर जाऊँ
















