जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता, जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नही होता है। वैसे तो किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम रहता है पर इस जिन्दगी को सही ढंग से जीने के लिये हंसना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को ऐसी इंनर्जी मिलती है, जिससे की हम अपने को तरोताजा समझते है, और हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभप्रद है, इसीलिये मित्रों हमे हमेशा खुश रहना चाहिये और दिल खोलकर हंसना चाहिये, इस बात को ध्यान में रखकर आज हम आपको कुछ बातों से हंसाने वाले है। जो कुछ इस प्रकार से है…
डाक्टर: तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया? गोलू: मैंने पकोड़े खाए? डाक्टर: तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?
गोलू: पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.
पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला, टीचर: बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए
पप्पू तपाक से बोला: अच्छा, अब समझा. टीचर: क्या? पप्पू: तभी पापा नौकरानी को गले लगाते हैं और मम्मी दूधवाले को.
प्रेमी (प्रेमिका से): तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी? प्रेमिका (प्रेमी से): नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं. तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना.
पिंटू: भाई, मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं. रामू: क्यों, क्या हो गया? पिंटू: अरे, पुराना इश्क भुलाए नहीं भूल रहा और उधर बीवी रोज बादाम खिला रही है.
पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया. पप्पू: डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.डॉक्टर: आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या? पप्पू: हां एक बार हुई है. डॉक्टर: कब? पप्पू: बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.
भड़का हुआ पति: हिम्मत है तो औरतों की जुबान काट कर दिखाओ, समझदार पति: अरे जुबान क्या कहते हो, तुम सिर्फ उनकी बात काट कर दिखाओ! चिंटू: यार एक गड़बड़ हो गई है, गोलू: क्या हो गया भाई?
चिंटू: मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहता था कि कुछ अलग किया करो, गोलू: हां तो तुमने क्या कर दिया? चिंटू: मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को अलग करवा दिया. अब वह मुझे बंदूक लेकर ढूंढ रहा है