ज्यादा नमक खाने से टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम, स्टडी में बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली (ईएमएस)। जो लोग टाइप 2 डायबिटीज से बचना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ चीनी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक स्टडी में बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। ज्यादा नमक का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम बढ़ सकता है। दरअसल, एक स्टडी के दौरान 4,00,000 के ज्यादा लोगों का उनकी नमक खाने की आदतों को लेकर अध्ययन किया गया।

उस स्टडी में 11 सालों तक लोगों का अध्ययन किया गया और 13000 से ज्यादा लोगों में डायबिटीज टाइप 2 पाया गया। स्टडी में पता चला है कि जो लोग कभी- कभी आमतौर पर या हमेशा अपने खाने में ऊपर से ज्यादा नमक डालते हैं, उनमें डायबिटीज टाइप 2 के विकास की संभावना 13 प्रतिशत, 20प्रतिशत और 39प्रतिशत ज्यादा हो सकती है, उन लोगों की तुलना जो उसे संतुलित मात्रा में खाते हैं।

अध्ययन के लेखक का कहना है कि, हम पहले से ही जानते हैं कि नमक का सेवन सीमित करने से हृदय रोगों और हाई ब्लडप्रेशर का खतरा कम हो सकता है, लेकिन यह अध्ययन, पहली बार, यह दर्शाता है कि टेबल से नमक हटाने से टाइप 2 डायबिटीज को रोकने में भी भूमिका निभाई जा सकती है। बताते चलें कि जहां ज्यादा नमक खाने से टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम बढ़ता है, वहीं सटीक तंत्र को आगे की जांच की जरूरत है, डॉ क्यूई सा का ये भी कहना है कि नमक लोगों को ज्यादा खाना खाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे मोटापे जैसी समस्या भी देखने को मिलती है। बता दें कि खराब लाइफस्टाइल के चलते आजकल डायबिटीज जैसे रोग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जंक फूड और शुगर को डायबिटीज की सबसे बड़ी वजह माना जाता रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें