झांसी में बड़ा हादसा : छत से निकली हाइटेंशन लाइन से दौड़ा करंट, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मृतकों में मां – बेटा व रिश्तेदार शामिल

झांसी। मकान की छत से निकलली हाइटेंशन लाइन से छत पर करंट फैल गया जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह झुलस गए। झुलसी हालत में तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में मां-बेटा व रिश्तेदार शामिल है। सूचना मिलते पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए है। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा में दयाशंकर साहू परिवार समेत रहता है। इनका तीन मंजिला मकान बना हुआ है। इसी मकान के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन निकली है। बीती रात भारी बारिश होने के कारण लाइन टूटकर छत पर रखे लोहे के गाटरों पर गिर गई थी। इसकी जानकारी घर के सदस्यों को पता नहीं थी। बुधवार की सुबह दयाशंकर का पुत्र प्रवीण साहू छत पर गया और लोहे के गाटर हटाने लगा, तभी उसे करंट लग गया। बेटे को बचाने के लिए मां रजना साहू आई तो वह भी चपेट में गई। इस दौरान एक ओर महिला विमला देवी भी वहीं पर पहुंच गई। तीनों लोग झुलस गए।


इसकी जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सदर, एसओ प्रेमनगर रवि श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक