
India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) को 2-1 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। हर तरफ इंडिया-इंडिया हो रही है। पता है सीरीज शुरू होने से पहले ही कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भविष्यवाणी कर चुके थे कि भारत ये वाली सीरीज तो बुरी तरह से हारने वाला है। पर भैया… हम हैं इंडियंस। यंग गन्स ने यह सीरीज अपने हाथ में कर ली। बता दिया कि हमारी टीम कुछ भी कर सकती है। उत्साह का माहौल है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारत माता की जय चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहा है।
ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने यह वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्शन वो लिखते हैं, ‘#India वाले हैं, खेल के साथ दिल भी जीतेंगे!’ इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैन भारत माता की जय चिल्ला रहा है। इतना ही नहीं, साथ ही साथ वो वंदे मातरम भी कह रहा है।
लोगों ने इस फैन को सराहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि खेल को सिर्फ खेल की भावना से ही देखना चाहिए। आपका क्या कहना है इस वीडियो के बारे में जनाब?