चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2021 में उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 2,50,933 यूनिट रह गई। टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2020 के इसी महीने में कुल 2,72,084 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,35,392 यूनिट रही, जो दिसंबर 2020 में 2,58,239 यूनिट थी, जो 9 प्रतिशत कम थी।
कंपनी ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में 1,46,763 यूनिट थी, जो दिसंबर 2020 में 1,76,912 यूनिट थी, जो 17 प्रतिशत की गिरावट थी। हालांकि, दिसंबर 2020 में 1,19,051 यूनिट से पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 1,33,700 यूनिट हो गई। दिसंबर 2021 में स्कूटर की बिक्री 67,553 यूनिट थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 77,705 यूनिट थी। वही, दिसंबर 2021 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 15,541 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 13,845 इकाई थी।
टीवीएस मोटर ने कहा कि दिसंबर 2020 में 94,269 यूनिट की तुलना में पिछले महीने उसका कुल निर्यात 10 प्रतिशत बढ़कर 1,03,420 यूनिट हो गया। वहीं, दिसंबर 2021 में दोपहिया वाहनों का निर्यात 9 प्रतिशत बढ़कर 88,629 यूनिट हो गया, जो 2020 के इसी महीने में 81,327 यूनिट थी।
आपको बता दें कि टीवीएस कंपनी इस साल 2022 में अपनी कई टू-व्हीलर लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें ऑल न्यू राइडर, Jupiter 125,updated Apache RR 310 और अन्य टू-व्हीलर के नाम शामिल हैं। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल TVS Apache 165 रेस परफॉर्मेंस एडिशन को जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है। टीवीएस ने इसे हाल ही में ऑफिसियली टीज किया था। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए अपकमिंग बाइक की शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया था। इस बाइक को ‘आरपी ‘ यानी रेस परफॉर्मेंस नाम का टैग दिया गया है। अगर अफवाह सही होता है तो टीवीएस Apache 165 RP भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके लॉन्च होने के बाद बिक्री में वृद्धि दर्ज की जाएगी।