टी20 में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं आयरलैंड के स्‍टर्लिंग

मुम्बई । टी20 प्रारुप में अब तक 9 बल्लेबाज 10 से अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं। टी20 में सबसे अधिक 13 बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग हैं। वह अब तक अपने करियर के 142 टी20 मैचों में 13 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाये। उन्होंने 11 बार नाबाद रहते हुए 3589 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में अब तक चार बल्लेबाज 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसमें भारत के रोहित शर्मा और बांग्‍लादेश के सौम्‍य सरकार भी शामिल हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्‍य सरकार ने अब तक 83 टी20 मैचों की 82 पारियों में चार बार नाबाद रहकर 1792 रन बनाए हैं जिसमें 12 अर्धशतक हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 151 टी20 के अलावा 8 टी20 विश्वकप खेल हैं। 

रोहित ने 151 टी20 की 143 पारियों में 18 बार नाबाद रहते हुए 3974 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। रोहित के अलावा टी20 में पांच शतक ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ही लगाए हैं। रोहित 12 बार 0 पर भी आउट हुए हैं। रोहित और सौम्‍य के अलावा रवांडा के केविन इराकोजे और आयरलैंड के केविन ओब्रायन भी 12 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। इसके अलावा 12 बार 0 पर आउट होने वाले दो अन्‍य बल्लेबाजों में रवांडा के इराकोजे ने 72 टी20 मैचों की 55 पारियों में से 9 में नाबाद रहते हुए 478 रन बनाए हैं। वहीं ओब्रायन ने साल 2006 से 2021 के बीच उन्‍होंने 110 टी20 खेलते हुए एक शतक और पांच अर्धशतक की सहायता से 1973 रन बनाये हैं।

इसके अलावा चार बल्लेबाज अब तक 11 बार 0 पर आउट हुए हैं। इसमें घाना के डेनियल एनेफी, रवांडा के जेप्‍पी बिमेनयिमाना और ओर्चिडे तुयिसेंगे के अलावा जिम्‍बाब्‍वे के रेगिस चकाबवा भी शामिल हैं। इसके अलावा चार बल्लेबाजह 10 बार शून्‍य पर आउट हो चुके हैं. इसमें श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान, पाकिस्‍तान के उमर अकमल, स्‍कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन और श्रीलंका के दासुन शनाका शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें