टेस्ट क्रिकेट में AUS की सरजमी पर सबसे खराब औसत से रन बनाने वाले 6 भारतीय विकेटकीपर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया हैं. टीम मैनेजमेंट ने ऋद्धिमान साहा को ड्राप करके ऋषभ पंत को मौका दिया हैं.

एडिलेड में साहा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर भी साहा छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं. आज इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर सबसे खराब औसत से रन बनाने वाले 6 इंडियन विकेटकीपरों के बारे में जानेगे. इस सूची में कम से कम 4 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं.


6) ऋषभ पंत- 58.33

Stats: India concede 100 byes in the Test series against England


ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 58.33 की औसत और 1 शतक की मदद से 350 रन बनाये थे, जिस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन नाबाद 159 रन रहा था.


5) पार्थिव पटेल- 32

Parthiv Patel grateful after making a comeback to Indian Test squad for  Australia tour


पार्थिव पटेल ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 32 की औसत और 1 अर्द्धशतक की मदद से 160 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया में बतौर विकेटकीपर उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन रहा हैं.

4) सैयद किरमानी- 29.43

Who was a better wicket keeper between Dhoni and Kirmani? - Quora


पूर्व दिग्गज सैयद किरमानी ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर सबसे अधिक रन बनने वाले विकेटकीपर हैं हालाँकि इस सूची में वह चौथे स्थान पर हैं. किरमानी ने 11 टेस्ट की 17 पारियों में 29.43 की औसत और 2 अर्द्धशतको की मदद से 471 रन बनाने का कारनामा किया हैं.

3) फारुख इंजीनियर- 26.87

Farokh Engineer - YouTube


1967-68 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फारुख इंजीनियर बतौर विकेटकीपर खेले हैं, इस सीरीज में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 26.87 की औसत और 1 अर्द्धशतक की मदद से 215 रन बनाये थे जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा था.

2) एमएस धोनी- 19.43

Mahendra Singh Dhoni scales a peak no Indian 'keeper has, but… - Cricket  Country


एमएस धोनी यक़ीनन भारत के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं हालाँकि ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन खराब रहा हैं. धोनी ने 9 टेस्ट की 18 पारियों में सिर्फ 19.43 की मामूली औसत से 311 रन बनाये हैं. ऑस्ट्रेलिया में धोनी ने नाबाद 57 रनों के सर्वोच्च स्कोर की मदद से सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगाया हैं.


1) ऋद्धिमान साहा- 15.50

Saha becomes fifth Indian keeper to 100 dismissals in Test Cricket


ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अगर किसी इंडियन विकेटकीपर का सबसे खराब औसत हैं तो वो खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा हैं. इस खिलाड़ी ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 15.50 की बेहद औसत से सिर्फ 124 रन बनाये हैं जबकि उनका उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ़ 35 रन रहा हैं.

खबरें और भी हैं...