टेस्ला ने भारत में निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन, इन पदों पर होगी नियुक्ति 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात के बाद भारत में टेस्ला का परिचालन शुरू होने के संकेत मिलने लगे हैं।

कंपनी ने यहां विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने कई भूमिकाओं के लिए विज्ञापन पोस्ट किए हैं।

यह दर्शाता है कि टेस्ला का लक्ष्य देश में बिक्री शुरू करने से पहले अपनी सेल्स और ऑफ्टर सेल्स टीम को मजबूत करना है।

इन पदों पर होगी नियुक्ति 

टेस्ला लिंक्डइन पेज से पता चलता है कि कार निर्माता ने 13 भूमिकाओं के लिए उम्मीदवारों की तलाश में विज्ञापन पोस्ट किए हैं।

इनमें ग्राहक कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट, बिजनेस ऑपरेशंस एलालिस्ट, सर्विस मैनेजर और इनसाइड सेल्स एडवाइजर शामिल हैं।

इसके अलावा स्टोर मैनेजर, डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट, पार्ट्स एडवाइजर, सर्विस एडवाइजर, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, सर्विस तकनीशियन आदि शामिल हैं।

इनमें से कई पदों पर नियुक्तियां दिल्ली और मुंबई दोनों जगह के लिए निकाली गई हैं। 

इन शहरों में करेगी शुरुआत 

सर्विस तकनीशियन और विभिन्न एडवाइजर भूमिकाओं सहित इनमें से कम से कम 5 पद दिल्ली और मुंबई दोनों में उपलब्ध हैं।

इसके अलावा कस्टमर इंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट जैसे बाकी पदों पर भर्ती मुंबई के लिए की जा रही हैं।

इससे संकेत मिलता है कि टेस्ला आधिकारिक तौर पर देश में प्रवेश करते समय दिल्ली और मुंबई दोनों में अपने डीलरशिप स्थापित करेगी। यहां के परिणामों के आधार पर दूसरे शहरों में विस्तार किया जा सकता है। 

कैसे करें आवेदन?

टेस्ला की ओर से निकाली गई नियुक्तियों के लिए आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो कंपनी के लिंक्डइन पेज पर जाएं। इसमें आपकी पात्रता के हिसाब से अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति दी गई है।

आवेदन करने के लिए इसमें एप्लाई पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें पद के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आवेदन करने के लिए इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ID दर्ज करने के बाद रिज्यूम अपलोड करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना