टैक्स जमा करने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा कर विभाग, 30 जून तक मिलेगी छूट

गृह एवं जलकर में छूट का लाभ उठाए भवन स्वामी, 30 जून तक मिलेगी छूट

Building owners can avail the benefit of ten perce

मीरजापुर । नगर पालिका परिषद मीरजापुर की ओर से गृह एवं जलकर में दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि भवनस्वामी अपना गृह और जल कर 30 जून तक जमा करता है तो उसे कुल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट की सुविधा 30 जून तक ही मिलेगी। इसके बाद गृह और जल कर जमा करने पर कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने भवन स्वामियों से 30 जून तक गृह और जल कर जमा कर छूट का लाभ लेने की अपील की।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए रविवार को भी कर विभाग का कार्यालय खुला रहेगा। भवनस्वामी निर्धारित कर जमा कर छूट की सुविधा का लाभ उठाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें