ट्रंप का लौटा मस्क प्रेम : बिज़नेस और पार्टी दोनों पर दी चौंकाने वाली सफाई, कहा-मैं चाहता हूं….

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में शामिल एलन मस्क के बीच बीते कुछ समय से तल्खी चल रही थी. लेकिन अब ट्रंप ने रुख नरम करते हुए मस्क को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह मस्क या उनकी कंपनियों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने के पक्ष में नहीं हैं. इसके उलट, वे चाहते हैं कि एलन मस्क और अमेरिका की सभी कंपनियां पहले से कहीं अधिक तरक्की करें.

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब दोनों के बीच संबंधों में तनाव बढ़ गया था, खासकर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ नामक कानून को लेकर, जिसे ट्रंप प्रशासन ने 4 जुलाई को पास कराया. इस बिल की आलोचना एलन मस्क ने खुलकर की थी, लेकिन अब ट्रंप का कहना है कि वह मस्क के बिज़नेस को फलता-फूलता देखना चाहते हैं.

‘मैं मस्क और सभी अमेरिकी कंपनियों की तरक्की चाहता हूं’

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर गुरुवार को एक पोस्ट में एलन मस्क के प्रति नरमी दिखाई और उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा था कि ट्रंप मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी वापस लेने वाले हैं. उन्होंने लिखा, हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करके उन्हें बर्बाद कर दूंगा. 

ऐसा बिल्कुल नहीं है! मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश की सभी कंपनियां पहले से कहीं अधिक तरक्की करें! ट्रंप ने आगे लिखा कि जितना अच्छा ये बिज़नेस करेंगे, उतना ही अमेरिका आगे बढ़ेगा और इसका फायदा हम सभी को मिलेगा. हम रोज़ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और मैं चाहता हूं कि ये सिलसिला यूं ही चलता रहे!

मस्क के ‘अमेरिका पार्टी’ लॉन्च करने पर ट्रंप की प्रतिक्रिया

कुछ दिन पहले एलन मस्क द्वारा ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नया राजनीतिक दल शुरू करने की खबरों पर भी ट्रंप ने कड़ा एतराज जताया था। उन्होंने इस कदम को ‘बेतुका’ बताया था और कहा था कि इससे देश की राजनीतिक व्यवस्था में सिर्फ भ्रम फैलेगा.

पार्टी को लेकर ट्रंप ने कहा कि, ‘तीसरी पार्टी शुरू करना बेवकूफी है. रिपब्लिकन पार्टी के साथ हमारी जबरदस्त सफलता रही है. डेमोक्रेट्स भटक चुके हैं, लेकिन यह हमेशा से दो-पार्टी सिस्टम रहा है. तीसरी पार्टी कभी काम नहीं करती, इसलिए मस्क चाहें तो मज़े ले सकते हैं, लेकिन ये बेतुका है. मस्क और ट्रंप के बीच टकराव की मुख्य वजह बनी ट्रंप की नई टैक्स और खर्च नीति, जिसे ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के नाम से जाना जाता है.

इस कानून को कांग्रेस के दोनों सदनों ने पारित किया और 4 जुलाई को ट्रंप ने इस पर दस्तखत किए. एलन मस्क ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे अमेरिका पर अगले 10 वर्षों में 3.3 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त कर्ज चढ़ सकता है. गौरतलब है कि मस्क पहले ट्रंप प्रशासन में सलाहकार की भूमिका में रह चुके हैं और सरकारी खर्चों में कटौती की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक