ट्रंप के घर पर मंडराया बड़ा संकट, एफ 16 नहीं पहुंचते तो न जाने क्या हो जाता?

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक का मामला एक बार फिर सामने आया है। ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोल्फ का आनंद ले रहे थी। तभी अचानक उनके घर के ऊपर आसमान में अमेरिकी वायुसेना के एफ-16 फाइटर जेट गरजने लगे। कारण था एक संदिग्ध नागरिक विमान, जिसने डोनाल्ड ट्रंप के घर के ऊपर अस्थायी रूप से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया था। जब यह विमान सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल हुआ, तो नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड तुरंत एक्शन में आया। 

उसने फौरन ही एफ-16 फायटर जेट्स को वहां रवाना किया, जिसने नागरिक विमान को चेतावनी देने के लिए चमकीले फ्लेयर्स दागे। हालांकि ट्रंप के घर के ऊपर मंडराने वाला यह कोई पहला विमान नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक, जब से ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाला, तब से इस तरह की 20 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब ट्रंप मार-ए-लागो स्थित अपने क्लब और निजी निवास से गोल्फ कोर्स के लिए निकले थे। 

दक्षिण फ्लोरिडा का हवाई क्षेत्र बेहद व्यस्त रहता है। लेकिन जब भी ट्रंप अपने घर पर होते हैं, तो वहां एक सख्त उड़ान प्रतिबंध लगाया जाता है, जो 30 नॉटिकल मील के दायरे में फैलता है। इसके बावजूद, कई नागरिक पायलट बिना नियमों की जानकारी लिए उड़ान भर रहे हैं, जिससे बार-बार सुरक्षा उल्लंघन हो रहा है। कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलोट ने इस बढ़ती लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति की सुरक्षा और उड़ान सुरक्षा के लिए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (टीएफआर) के नियमों का पालन करना जरूरी है। लेकिन हाल के दिनों में पायलटों की लापरवाही खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन