-तेज रफ्तार निकलते थे ओवरलोड डंपर

भास्कर ब्यूरो
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के कारीकलवारी प्रेमाधाम के पास शिवली-रूरा मार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को रौंद दिया। बाइक में चार लोग सवार थे। हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है।

डेरापुर संवाददाता के अनुसार
रूरा के दौलतपुर गांव निवासी राम शंकर के भाई सुखवीर सिंह का तीन दिन पहले निधन हो गया था। इस समाचार पर उनकी बहन आदशिता उर्फ लल्ली (30) अपनी 11 वर्षीय बेटी जाह्नवी के साथ गांव आई थीं। वर्तमान में वह अपने पति मुकेश के साथ दिल्ली में रहती थीं। सोमवार को मां-बेटी गोमती एक्सप्रेस पकड़ने के लिए रूरा स्टेशन जा रही थीं। उन्हें छोड़ने के लिए राम शंकर का 18 वर्षीय पुत्र रौनक उर्फ बंटू, गांव के 35 वर्षीय पंकू उर्फ पंकज के साथ बाइक से रूरा जा रहा था। इसी दौरान कारी गांव के पास एक तेज रफ्तार, बिना नंबर के ओवरलोड डंपर ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
मौके पर मचा कोहराम
हादसे में आदशिता, उनकी बेटी जाह्नवी और रौनक उर्फ बंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकू उर्फ पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने डंपर को किया सीज, चालक फरार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।